ब्रेकिंग:

दूसरे के नाम से परीक्षा देना गलत – प्रबंधक

कंचौसी /औरैया। कंचौसी के नजदीक सोनकली सुन्दर सिह इन्टर कालेज मुडरिया का छात्र कल सरस्वती विद्या  मंदिर दिबियापुर मे मुन्ना भाई बन कर हाईस्कूल परीक्षा देते पकड़ा गया था।वह मुडरिया विद्यालय मे निगम कुमार पुत्र  शिव रतन के नाम से दर्ज है,  जो शैलेन्द्र कुमार  पुत्र रमेश चंद्र के नाम से परीक्षा दे रहा था। विद्यालय  प्रबन्धक  सोहन सिंह ने बताया कि छात्र दूसरी  की फोटो लगाकर परीक्षा देने गया  जो गलत है। उनके रिकार्ड मे  निगम कुमार आज भी  दर्ज है।
Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com