अशाेक यादव, लखनऊ। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार ग्रामीण इलाकों के गरीबों को भी उत्तम परिवहन सुविधा मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता होगी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मैं परिवहन विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन के लिए सुलभ कराऊंगा।
शनिवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष संख्या-63 में पूजा अर्चना के बाद परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के अनुसार विभागीय योजनाओं से संबंधित 100 दिन की कार्ययोजना को समय से पूरा किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी कि जिन क्षेत्रों में सरकारी परिवहन की सुविधा पर्याप्त नहीं है, वहां शीघ्र-अतिशीघ्र परिवहन सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि देश में जहां सर्वोत्तम परिवहन सुविधा उपलब्ध है, वहां जायें और उससे हमें अवगत करायें। शीघ्र ही देश की सर्वोत्तम परिवहन सुविधा जनता को मिलेगी।