लखनऊ। दुनिया के करीब 157 देशों में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है। भारत में कोरोना के 110 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र के हैं। यहां 32 मरीज कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से 6515 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में 169420 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हैं।
सुप्रीम कोर्ट की बड़ी पहल : कोरोना को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, वकील अपने दफ्तर से ही केस फाइल कर सकेंगे। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कोर्ट में हो सकेगा प्रवेश। ऑफिस से ही जिरह करने की सुविधा भी होगी।
केरल में कोरोना के 25 मरीज। खबरों के अनुसार कोरोना के 3 मरीज ठीक हुए।