ब्रेकिंग:

दुनिया के अधिकांश हिस्से में कोविड-19 अनियंत्रित, स्थिति बेहद खराब : डब्ल्यूएचओ

अशाेेेक यादव, लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस को अभी तक दुनिया के अधिकांश हिस्सों में नियंत्रण में नहीं लाया गया है। जबकि इस बारे में साफतौर पर चेतावनी दी गई थी कि इसे लेकर स्थिति ‘बहुत खराब’ हो रही है।

शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा, “वायरस ने इस दुनिया के कुछ सबसे धनी देशों की स्वास्थ्य प्रणालियों को ध्वस्त कर दिया है, जबकि कुछ मामूली संसाधनों वाले देशों ने इसके खिलाफ सफलता पाई है। दुनिया के अधिकांश हिस्से में वायरस नियंत्रण में नहीं हैं। इसे लेकर स्थिति बहुत खराब हो रही है।”

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि महामारी ‘अभी भी तेज’ है और दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या पिछले छह सप्ताह में दोगुनी हो गई है।

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, शनिवार तक वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1,25,07,849 और मौतों की संख्या बढ़कर 5,60,460 हो गई है। अमेरिका में 31,82,385 मामले और 1,34,073 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। वहीं 18,00,827 मामलों और 70,398 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com