लखनऊ, 19 मार्च। दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 9000 के पार पहुंच गई। विभिन्न देशों के आधिकारिक सूत्रों से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर यह संख्या जारी की गई है। गुरुवार तक कोरोना वायरस से कुल 9020 लोगों की मौत हुई।
इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4134, जबकि एशिया में 3416 है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90293 है। यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है।
खबर के अनुसार, ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 149 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। ईरान के स्वास्थ्य उपमंत्री अलीरेजा रिआसी ने बताया कि इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1284 हो गई है। देश में अभी तक कुल 18407 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
खबर के अनुसार, स्पेन ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह 767 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल 17147 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। यह कल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है।
पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय वाघा सीमा को 2 सप्ताह के लिए बंद करने की घोषणा की है। देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 341 मामलों की पुष्टि हुई है।
जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 10999 हो गई है। यहां महज एक दिन में संक्रमण के 2801 नए मामलों की पुष्टि हुई है।