अशाेेेक यादव, लखनऊ। दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2.35 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 811,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि मंगलवार सुबह तक, कोरोना के कुल मामलों की संख्या 23,571,084 रही और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811,748 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, कोरोना के 5,739,068 मामलों और 177,248 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में पहले स्थान पर है। वहीं, 3,622,861 मामलों और 115,309 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के मामले में भारत (3,106,348) तीसरे स्थान पर है और उसके बाद रूस (959,016), दक्षिण अफ्रीका (611,450), पेरू (594,326), मेक्सिको (563,705), कोलंबिया (541,139), स्पेन (405,436), चिली (399,568), ईरान (361,150), अर्जेंटीना (350,867), ब्रिटेन (328,620), सऊदी अरब (308,654), बांग्लादेश (297,083), पाकिस्तान (293,261), फ्रांस (282,414), इटली (260,298), तुर्की (259,692), जर्मनी (236,122), इराक (207,985), फिलीपींस (194,252), इंडोनेशिया (155,412), कनाडा (127,313), कतर (117,266), यूक्रेन (109,234), बोलीविया (109,149), इक्वाडोर (108,289), कजाकिस्तान (104,718) और इजरायल (104,472) हैं।
10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (60,800), भारत (57,542), ब्रिटेन (41,519), इटली (35,441), फ्रांस (30,533), स्पेन (28,872), पेरू (27,663), ईरान (20,776), रूस (16,406), कोलंबिया (17,298), दक्षिण अफ्रीका (13,159) और चिली (10,916) हैं।