सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों को सितंबर महीने का मानदेय अभी तक ना मिलने से सभी शिक्षामित्र आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं कि उनकी दीपावली कैसे बनेगी उनके बच्चों को चूरा, खुटिया, खिलौना, मिठाई, कपड़े कैसे आएंगे और वह अपने घर में दीपोत्सव का त्यौहार कैसे मनाएंगे इन्हीं सब समस्याओं को लेकर लगभग 1 सप्ताह से सभी शिक्षामित्र अपने संगठन के पदाधिकारियों से फोन कर मानदेय दिलाने की मांग कर रहे थे शिक्षामित्रों की समस्या को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने प्रदेश मंत्री राघवेंद्र सिंह चौहान हंसराज राजपूत राजीव कुमार के साथ महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद,अपर निदेशक रोहित त्रिपाठी से मुलाकात की शिक्षा मित्र के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि पिछले सितंबर माह का मानदेय अभी तक शिक्षामित्रों के खातों में नहीं पहुंचा है जबकि अक्टूबर माह भी समापन की ओर है आगामी 23-24 अक्टूबर को दीपावली का महापर्व है और मानदेय न मिलने के कारण सभी शिक्षामित्र बहुत परेशान हैं यह शिक्षामित्रों को मानदेय दीपावली से पहले ना मिला तो उनकी दिवाली अंधेरे में होगी और विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने के बावजूद उनका परिवार त्योहार मनाने में अक्षम होगा इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मिलकर सितंबर महीने का बकाया मानदेय वह अक्टूबर महीने का अग्रिम मानदेय शिक्षामित्रों के खाते में भेजने का अनुरोध किया है उन्होंने दीवाली से पहले मानदेय शिक्षामित्रों के खाते में भेजने का आश्वासन दिया है साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप सिंह से मिलकर जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की मांग की है जिससे शिक्षामित्र भी अपने परिवार के साथ अच्छी तरह से दीपावली का त्योहार मना सकें
दीपावली से पहले मिले शिक्षामित्रों को मानदेय : सुशील कुमार यादव
Loading...