लखनऊ। यूपी राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी यूपी आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। यह फैसला एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में किया गया। एसोसिएशन का अध्यक्ष पद संजीव सरन के रिटायर होने के बाद से खाली था।
परंपरा के अनुसार यूपी में तैनात आईएएस काडर का वरिष्ठतम अधिकारी एसोसिएशन का अध्यक्ष होता है। इस समय यूपी में तैनात वरिष्ठतम अधिकारी आरके तिवारी हैं, लेकिन वह मुख्य सचिव पद पर तैनात होने के कारण एसोसिएशन के अध्यक्ष नहीं हो सकते।
इसलिए उनके बाद वरिष्ठतम तिवारी के बैच के ही दीपक त्रिवेदी को अध्यक्ष बनाया गया है। एसोसिएशन के सचिव रंजन कुमार ने दीपक त्रिवेदी को अध्यक्ष बनाए जाने की पुष्टि की है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस और मार्च महीने के कारण फिलहाल आईएएस वीक का आयोजन करने का कोई फैसला नहीं किया गया है।
वहीं सूत्रों का कहना है कि आईएएस काडर के कुछ अधिकारी कमिश्नर सिस्टम लागू किए जाने को लेकर आईएएस वीक बुलाने पर जोर दे रहे हैं। देखना यह होगा कि आईएएस वीक होता या नहीं।