नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों में घायलों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हिंसा में घायल पुलिसकर्मी से पटपड़गंज स्थित एक अस्पताल में जाकर मुलाकात की।
इससे पहले केजरीवाल मंगलवार को मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के साथ गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल पहुंचे। जहां पर हिंसा में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। इस दौरान उन्होंने घायलों से उनका हाल पूछा। जीटीबी अस्पताल में हिंसा में घायल लोगों से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि हम फिर से शांति की अपील कर रहे हैं। हिंसा से किसी का फायदा नहीं है।
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal & Deputy Chief Minister Manish Sisodia meet those who have been injured in #DelhiViolence & have been admitted at Guru Teg Bahadur (GTB) Hospital. pic.twitter.com/CWvPoIMgFa
— ANI (@ANI) February 25, 2020
उधर, गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ने कहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हुई हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ पहुंच गई है। जीटीबी अस्पताल में अब तक कुल 130 घायल पहुंचे हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे। केजरीवाल के साथ कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, विधायक राघव चड्ढा समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। ये सभी नेता दिल्ली में शांति के लिए प्रार्थना की।
Delhi CM Arvind Kejriwal, deputy CM Manish Sisodia and other Aam Aadmi Party (AAP) leaders at Raj Ghat. pic.twitter.com/wi7asYUVFk
— ANI (@ANI) February 25, 2020
राजघाट पर शांति के लिए प्रार्थना के बाद सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल पहुंचे। जहां पर हिंसा में घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। इसके अलावा पुलिस अमन कमेटी के सदस्यों और स्थानीय लोगों से बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों से शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर आ रही हैं। इसीलिए मैं उपराज्यपाल और केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि कानून-व्यवस्था को बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में शांति और सद्भाव बना रहे।
किसी को भी इस तरह के काम की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। सीएम ने कहा कि पुलिसकर्मी की मौत बेहद दुखदायी है। वो भी हम सब में से एक थे। उन्होंने लोगों से अपील की कि कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इस से किसी का फायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा। वहीं इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली पुलिस और पुलिस कमिश्नर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनी रहे।