नई दिल्ली: दिल्ली में जारी हिंसा के बीच आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद हाजी ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरुवार शाम दयालपुर थाने में हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले आईबी के जवान अंकित शर्मा की हत्या के बाद उनके परिजनों ने ताहिर पर ही हत्या करने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अंकित शर्मा की हत्या चाकू मारकर की गई है। अंकित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ताहिर हुसैन व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया। अब इस पूरे हिंसा मामले की जांच अपराध शाखा की एसआईटी करेगी।
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को ताहिर के मकान की तलाशी ली। जहां मौके से घर की छत से पेट्रोल बम, गुलेल और तेजाब बरामद हुआ। उपद्रवियों ने ताहिर के मकान की छत से हमला किया। ताहिर ने बताया था कि कुछ लोगों ने जबरन उसकी छत पर कब्जा कर वारदात को अंजाम दिया।
साक्ष्यों से छेड़छाड़ की थी आशंका
24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दंगे भड़क गए थे। इस दौरान कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें साफ दिख रहा था कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन उपद्रवियों के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं।
ताहिर हुसैन ने किया आरोपों का खंडन किया
हिंसा मामले में अपना नाम सामने आने के बाद पार्षद ताहिर हुसैन ने इस पूरे घटना का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जब उपद्रवी उनके घर के पास जमा होने लगे तो उन्होंने खुद इसकी सूचना पुलिस को दी और वह 24 तारीख को ही घर छोड़कर निकल गए थे