उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, नाबालिग की मौत पर पांच लाख रुपये और पूरा मकान और पूरी दुकान जलने पर पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।’
केजरीवाल ने कहा कि एक लाख रुपये तुरंत और नौ लाख रुपये जांच के बाद दिए जाएंगे। अपाहिज होने पर पांच लाख, गंभीर चोट पर दो लाख, मामूली चोट पर बीस हजार रुपये, जानवरों की मौत पर पांच हजार का मुआवजा दिया जाएगा। रिक्शा जलने या खराब होने पर 25 हजार, यदि घर को नुकसान पहुंचा है तो ढाई लाख का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन और अधिकारियों के अलावा ऐप पर क्लेम दाखिल कर सकते हैं। इसके अलावा आईडी कांड और आधार कार्ड जलने पर कैंप लगाए जाएंगे। मोहल्ले के स्तर पर पीस कमेटी का गठन होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हिंसा में घायल हुए लोगों के प्राइवेट अस्पताल के खर्चे दिल्ली सरकार उठएगी। यह खर्च दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही फरिश्ते स्कीम के तहत उठाए जाएंगे।’