नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि स्थानीय पुलिस के पास एक्शन की पावर नहीं है।
वे एक्शन के लिए ऊपर से आदेश का इंतजार कर रहे होते है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सीमा को सीज करने की जरूरत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हालात जो खराब हुए है वो चिंताजनक हैं।
हिंसा से कोई समाधान नहीं। शांति बनाए रखें। जिनकी मौत हुई है वो हमारे लोग है। स्थिति अच्छी नहीं है।’साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘आज मैंने सभी विधायकों की बैठक बुलाई।
बैठक में सभी पार्टियों के विधायकों ने हिस्सा लिया। हॉस्पिटल को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों का बेहतर इलाज हो। सबकी शिकायत है कि पुलिस की संख्या कम है। निचले स्तर पर कार्रवाई करने के अधिकार नहीं है।
बॉर्डर को सील करने की जरूरत बाहर से लोग आ रहे हैं। लोकल लेवल पर पीस कमिटी की बैठक हो। मंदिर और मस्जिद से शांति अपील हो।