दिल्ली हिंसा को लेकर पूरे देश में हलचल पैदा हो गई। आखिर देश की राजधानी में देखते ही देखते इतनी हिंसा कैसे भड़क गई। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
दिल्ली हिंसा में अबतक 12 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन का नाम सबसे आगे आ रहा है। ताहिर हुसैन के घर से पत्थर, पेट्रोल बम, तेज़ाब बम आदि सामान मिला है। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है।
वहीं अब दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर जावेद अख्तर ने सवाल खड़े किये हैं। इसी के साथ ही उन्होंने इस मामले में आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर टिप्पणी की है।
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘कई लोग मरे, कई लोग घायल हुए, कई दुकानों को लूटा गया, कई घर जलाए गए। कई लोग बेसहारा हो गए। लेकिन दिल्ली पुलिस ने एक घर को सील किया और उसके मालिक की तलाश कर रही है। संयोग से उसका नाम ताहिर है। दिल्ली पुलिस की इस सजगता पर मैं नतमस्तक हूं।’
जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा है कि क्या इस तरह के ट्वीट के जरिए आप ताहिर का समर्थन कर रहे हैं।