अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को लंबित आपराधिक और नागरिक मामलों में खुद के द्वारा और राष्ट्रीय राजधानी में इसके अधीनस्थ अदालतों द्वारा पारित सभी अंतरिम आदेशों को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पाटील, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह ने कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए दिया।
न्यायाधीशों ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ प्रवर वकील(अपराध) राहुल मेहरा से कहा, “यह असामान्य उपायों के लिए एक असामान्य समय है। हमें न केवल कैदियों की रक्षा करनी है, बल्कि हम यह चाहते हैं कि आप भी सुरक्षित रहें।”
मामले की सुनवाई के दौरान, पीठ ने कहा कि कोर्ट परिसर में कोरोना जांच के पहले ही दिन हाईकोई के चार से पांच स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इससे पहले 25 मार्च को हाईकोर्ट ने 15 मई तक खुद के समक्ष और सभी जिला अदालतों के सभी मामलों में पास अंतरिम आदेश को 15 मई तक बढ़ा दिया था। कोर्ट उसके बाद से दो बार अपने आदेश को बढ़ा चुकी है।