ब्रेकिंग:

दिल्ली : सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच कई इलाकों में आज भी हिंसा

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध और समर्थन में आज भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच खबर है कि शहर की वजीराबाद रोड पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की है जिससे कई गाड़ियां जल गई हैं। उधर, करावल नगर इलाके में देर रात हुई हिंसा के बाद यहां एक बार फिर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। इससे सटे मौजपुर में भी हिंसा और पथराव की खबर है।

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में कल सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच टकराव हुआ था। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी दोनों पक्ष भिड़ गए थे। इसके चलते पुलिस को आंसूगैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा था। आज यह मुद्दा उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी गूंजा। सपा और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हिंसा कर रही है। दोनों दलों के विधायकों ने इस मुद्दे पर सदन का बॉयकॉट भी किया।

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com