अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वासियों का इलाज किया जाएगा।
केजरीवाल ने रविवार को डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वासियों का इलाज होगा।
उन्होंने कहा कि देश भर से इलाज के लिए आने वाले लोग केंद्र सरकार के अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के बॉर्डर कल से खोल दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में इलाज के मामले में उन्होंने यहां के लोगों से सुझाव मांगे थे जिसमें साढ़े सात लाख लोगों ने अपने सुझाव दिए थे।
इन सुझावों में 90 फीसदी लोगों ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दिल्ली वासियों का इलाज कराने को लेकर सुझाव दिए हैं।
लोगों से मिले सुझावों को देखते कैबिनेट ने आज यह निर्णय लिया है। यह व्यवस्था काेरोना संकट के दौरान दिल्ली के लोगों को उपचार की ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने के लिए की गयी है।