दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 का पता लगाने के लिए की जाने वाली आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क घटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं में जाने वाले लोगों को मदद मिलेगी। वर्तमान में निजी लैब में आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 2,400 रूपये है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”मैंने दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच की दरें घटाने का निर्देश दिया है। सरकारी प्रतिष्ठानों में तो यह जांच नि:शुल्क की जा रही है लेकिन इससे उन लोगों को फायदा होगा जो निजी लैब में जांच करवाने जाते हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में कहा कि इस बाबत आदेश तत्काल जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि देशभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली भी है।
वहीं दिल्ली सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीज कही बाहर तो नहीं घूम रहे है। वह घर में सबसे दूरी बनाकर रह रहे है कि नहीं। इसकी जांच के लिए दिल्लीभर में जिलास्तर पर घर जाकर औचक निरीक्षण के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसका काम होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए बनाएं गए नियम का पालन किया जा रहा है कि इसका पता लगाना है। अगर कोई ऐसा करता नहीं मिलता है तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन के पास केस दर्ज कराने का भी अधिकार है।
वर्तमान में दिल्ली में कुल कोरोना के सक्रिय मरीजों में से 61 फीसदी से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे है। वहीं 39 फीसदी मरीज कोविड अस्पताल, कोविड केयर या हेल्थ सेंटर में भर्ती है। दिल्ली में बीते 20 से 25 नवंबर के बीच घर-घर सर्वे चल रहा था। आपको बता दें रविवार को राजधानी में कोरोना से होने वाली कुल मौत का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया। दिल्ली में अब तक कोरोना से 9066 मौत हो चुकी हैं।