ब्रेकिंग:

दिल्ली में मास्क लगाने पर लोगों को मिली राहत, नहीं देना होगा जुर्माना

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से बचाव के लिए अब फेस मास्क नहीं पहनने पर न कोई चालान होगा और न ही जुर्माना भरना होगा। यह फैसला कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट आने के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  की समीक्षा बैठक में लिया गया। हालांकि, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए डीडीएमए एडवाइजरी जारी कर सकता है।

 उपराज्यपाल एवं डीडीएमए अध्यक्ष अनिल बैजल की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय कुमार देव, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में तय हुआ कि एहतियात के तौर पर चिकित्सकों, प्रयोगशालाओं और स्वैच्छिक नेटवर्क के जरिये विशिष्ट बीमारियों/स्थितियों की निगरानी होगी।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com