नई दिल्ली। दिल्ली में CNG के दाम बढ़ गए हैं और ये महंगी हो गई है। सीएनजी के दाम में इजाफा होने से बस, ऑटो, टैक्सी का किराया भी बढ़ सकता है। इसके अलावा आज पीएनजी गैस भी 1 रुपये महंगी हुई है। दिल्ली में अब सीएनजी गैस के लिए भी लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दिल्ली में आज से सीएनजी के दाम में 50 पैसे का इजाफा हो गया है।
आज से सीएनजी के लिए 59.01 रुपये की बजाय अब लोगों को 59.51 रुपये चुकाने होंगे और इससे उनकी गाड़ियों को चलाने का खर्च बढ़ जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इन बढ़ते दामों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है और ट्वीट के जरिए सभी बढ़े हुए दामों का हवाला देते हुए सुबह को ‘महंगाई वाली मॉर्निंग’ करार दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि अब घर की गैस के साथ ऑटो, टैक्सी, बस किराया भी बढ़ेगा।