ब्रेकिंग:

दिल्ली में फिर से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

अशाेेेक यादव, लखनऊ। राजधानी दिल्ली में फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दिल्ली में पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण दर में 3.65 फीसदी का इजाफा हुआ है।

17 अगस्त के बीच को 5.25 फीसदी सैंपल पॉजिटिव मिले थे जबकि 24 अगस्त को 8.90 फीसदी लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए। राजधानी में 17 से लेकर 24 अगस्त तक कोरोना संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि हुई है।

इसी बीच दिल्ली में फिर से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

 दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस की संक्रमण दर लगातार बढ़ है। इससे पहले जून में संक्रमण दर में इस तरह की बढ़ोतरी हुई थी। जून के अंतिम हफ्ते में लगातार नौ दिन तक कोरोना संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई थी।

जिससे विशेषज्ञों ने राहत की सांस ली थी। वहीं अब विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में फिर से कोरोना की संक्रमण दर बढ़ना चिंता का विषय है। डॉक्टरों ने लोगों को बिल्कुल लापरवाही न बरतने के लिए कहा है। 

Loading...

Check Also

डॉ. रेखा चौधरी के द वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे इवेंट में साहिल सलाथिया, अपेक्षा पोरवाल समेत अन्य सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे की संस्थापक और भारत की वेलनेस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com