अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के बढ़ते कहर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक समाप्त हो गई है।
अमित शाह ने बताया कि बैठक में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जनता की सुरक्षा व संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है।
अमित शाह ने बैठक में लिए गए फैसलों को ट्वीट करके बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना वायरस के टेस्टिंग को बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा।
6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर 3 गुना कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ दिन के बाद कंटेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।