ब्रेकिंग:

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 32000 के पार, कुल मरने वालों की संख्या 984

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण भयावह रुप लेता जा रहा है एवं पिछले 24 घंटों में 1501 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 32000 के पार हो गया तथा 79 और मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 984 हो गई लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 37.32 फीसदी पहुंच गयी।

इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन होती जा रही भयावह स्थिति के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार रात जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1501 मामले आए और संक्रमितों की कुल संख्या 32810 पर पहुंच गई। मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में वायरस से 12245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 384 लोग आज स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल राजधानी में 19581 मामले सक्रिय हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक 15345 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 266156 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसके अलावा 212 कंटेन्मेंट जोन है। पिछले 24 घंटे में 5077 लोगों की जांच की गई जिनमें से 1501 लोग संक्रमित पाए गए। इस प्रकार जांच के नमूने में 29.5 फीसदी संक्रमित पाए गए।

उन्होंने कहा कि कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 905 थे । पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हुई है जबकि बाकी मौत के आकंड़े पहले के हैं और इस तरह मृतकों का आंकड़ा 984 हो चुका है।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com