ब्रेकिंग:

दिल्ली में कोरोना के 954 नए मामले, काफी समय बाद हजार से कम दर्ज हुए केस

अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली में पिछले 9 दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक से दो हजार के बीच रह रही थी। रविवार को 1211 नए मामले सामने आए थे, लेकिन सोमवार को यह संख्या घटकर तीन अंकों में आ गई। काफी समय बाद दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या एक हजार से कम दर्ज हुई और सिर्फ 954 मामले ही सामने आए।

सोमवार शाम को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 954 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 23 हजार 747 तक पहुंच गई है। कुल संक्रमितों में से 1 लाख 4 हजार 918 लोग इलाज के बाद कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं और अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। वहीं राजधानी में फिलहाल कोरोना के 15 हजार 166 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले भले ही कम आ रहे हों लेकिन दिल्ली में इस बीमारी के कारण हो रही मौत चिंता का विषय है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमित 35 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 3663 हो गई है। दूसरी तरफ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर अब 696 तक पहुंच गई है।

टेस्टिंग की बात करें तो हाल के कुछ दिनों में हो रही जांच के मुकाबले आज कम सैंपल्स की जांच हुई है। दिल्ली में आज मात्र 11 हजार 470 सैंपल्स की कोरोना टेस्टिंग हुई है, जो हाल के दिनों में हो रही जांच से आधी है। कुल जांच में से 4177 सैंपल्स की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट से हुई जबकि 7293 सैंपल्स एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए। दिल्ली में अबतक 8 लाख 30 हजार 459 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

अस्पतालों में कोरोना बेड की बात करें तो 15 हजार 475 में से 11 हजार 958 बेड खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर व हेल्थ सेंटर में 7289 और 403 बेड नहीं भरे हैं। कोरोना के 15 हजार 166 सक्रिय मामलों में से 8379 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com