दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 1200 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,178 हो गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1192 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 11 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,50,652 हो गई है। आज दिल्ली में 790 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।
राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले भी बढ़कर 11,366 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 1,35,108 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4178 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में 5,721 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 9,324 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 523 हो गई है।