ब्रेकिंग:

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में बब्बर खालसा इंटरनैशनल के दो आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है।

उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली में दो आतंकियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों आतंकी बब्‍बर खालसा इंटरनैशनल से जुड़े हुए हैं।

उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम भूपेंदर उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह है।

इन पर पंजाब में कई मामले दर्ज हैं।

दोनों को शनिवार को ही बुराड़ी के निरंकारी कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया है।

इनमें दिलावर को पहले भी पंजाब पुलिस अबू धाबी से गिरफ्तार कर चुकी है।

लेकिन जमानत मिलने पर फरार हो गया था।

ये भी जानकारी मिली है कि ये हथियार लेने दिल्ली आए थे।

जिसके बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन दोनों के निशाने पर पंजाब था।

ये कोई बड़ी साजिश के तहत यहां पर आए थे।

दिल्‍ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, दोनों आतंकियों भूपेंद्र उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह को पकड़ने की कोशिश की गई तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दोनों को पुलिस ने धर दबोचा।

समाचार के मुताबिक, दोनों पश्चिम दिल्ली इलाके में दोनों ओर से हुई फायरिंग की घटना के बाद गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से छह पिस्‍टल और 40 कार्ट्रिज भी मिली हैं।

गौरतलब है कि  पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के मुखिया वाधवा सिंह बब्बर समेत 9 लोगों को जुलाई महीने में ही गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया है।

इन सभी को यूएपीए एक्‍ट 1967  के तहत आतंकी करार दिया गया है।

बता दें कि ये सभी बब्बर खालसा इंटरनेशनल, सिख फॉर जस्टिस खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स आदि आतंकी संगठनों से संबंधित हैं।

Loading...

Check Also

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वर्ष 2025 के पहले दिन किया आईडीएफसी फर्स्ट एकेडमी का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आईडीएफसी फर्स्ट एकेडमी का शुभारंभ किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com