ब्रेकिंग:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोरोना के लक्षण, तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती

अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी और ऑक्सीजन की कमी के कारण राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें सोमवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र जैन का आज सुबह कोरोना टेस्ट भी किया जा चुका है जिसकी रिपोर्ट आज शाम या कल सुबह तक आने की उम्मीद है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बेकाबू होने के चलते सत्येंद्र जैन ने बीते कुछ दिनों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल समेत तमाम बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ कई अहम बैठकें की हैं। 

सत्येंद्र जैन ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर बताया कि तेज बुखार और सोमवार रात अचानक ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के कारण उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अपनी सेहत का ख्यान किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।  

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1647 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कुल मामले बढ़कर 42,829 हो गए हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1400 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 73 मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली में 12 से 14 जून के बीच रोजाना दो हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे थे। एक दिन में सबसे ज्यादा 2,224 मामले 14 जून को रिकॉर्ड किए गए थे। बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1400 हो गई है।

Loading...

Check Also

किश्तवाड़ में आतंकी हमला, ग्राम रक्षा समूह के दो सदस्यों की अपहरण के बाद हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com