नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार देर रात आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे में जान गंवाने वाले वयस्कों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये जबकि जान गंवाने वाले नाबालिगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही जिन लोगों की झुग्गियां जल गईं, उन्हें 25 हजार रुपये बतौर मुआवजा राशि दी जाएगी।
आग में एक ही परिवार के दो नाबालिग रोशन (13) और उसकी बहन दीपिका (9) की मौत हो गई। पांच अन्य की पहचान बबलू (32), रंजीत (25), रेशमा (18), प्रियंका (20) और शहंशाह (10) के रूप में हुई है। रोशन और दीपिका के 58 वर्षीय दादा संतू ने कहा, “आग रात करीब 12.30 बजे लगी जब हम सो रहे थे। हमें नहीं पता कि यह कहां और कैसे शुरू हुआ। हमारे पास केवल एक कमरा है। हम अपनी जान बचाने के लिये झुग्गी से बाहर की ओर भागे।” दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोकुलपुरी गांव के पिलर संख्या 12 के पास आग लगने की सूचना देर रात एक बजकर तीन मिनट पर मिली।
उन्होंने बताया कि इसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को रवाना किया गया, तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सात झुलसे हुए शव मिले हैं। करीब 60 झुग्गियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और 30 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) देवेश कुमार महला ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात करीब एक बजे मिली जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रोहिणी की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
पुलिस ने बताया कि घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ितों से बात की। उन्होंने कहा, ” आज सुबह जब मैं उठा तो यहां आग लगने के कारण सात लोगों की मौत और झुग्गियों के जल जाने के बारे में जानकारी मिली। इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं।” केजरीवाल ने कहा, ” सरकार की तरफ से हादसे में जान गंवाने वाले वयस्कों के परिवारों को 10 लाख रुपये जबकि नाबालिग मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपये और जिन लोगों की झुग्गियां जल गईं, उन्हें 25 हजार रुपये की राशि बतौर मुआवजा दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह राशि जल्द जारी करने के संबंध में आदेश दिए गए हैं।