अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली पुलिस ने देश की राष्ट्रीय राजधानी को दहलाने की साजिश नाकाम कर दी है। पुलिस ने खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक आतंकी को आईईडी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।
शनिवार तड़के धौला कुआं रिंग रोड के पास पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई। कुछ देर की गोलीबारी के बाद पुलिस ने आतंकी को दबोच लिया।
एक आतंकी को गिरफतार करने के बाद भी दिल्ली पुलिस ऑपरेशनल मोड में है। आशंका है कि अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं।
पकड़े गए आतंकी ने अपना नाम अबू यूसुफ बताया है। जो उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद का रहने वाला है। अबू यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम बलरामपुर पहुंच गयी है।
पुलिस ने उसके पास से 2 आईईडी और हथियार बरामद किए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि आतंकी के निशाने पर एक महत्वपूर्ण शख्सियत थी। सूचना मिली है कि अबू के साथ उसका एक और साथी था जो फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।