बेंगलुरु ओपन के रूप में घरेलू सरजमीं पर अपना अंतिम एटीपी टूर्नामेंट खेल रहे भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को रविवार को केएसएलटीए स्टेडियम में पूर्व ओलिंपियन और खिलाड़ियों ने सम्मानित किया।
पेशेवर टेनिस में अंतिम सीजन में खेल रहे पेस और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन को शनिवार को पुरुष युगल फाइनल में पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
उनके नाम से ‘द लास्ट रोर’ का एक पोस्टर भी दिया गया। रविवार को एकल फाइनल से पहले 46 साल के पेस को गर्मजोशी से विदाई दी गई। इस दौरान विभिन्न खेलों के स्टार खिलाड़ी मौजूद रहे जिसमें पूर्व हॉकी खिलाड़ी ज्यूड फेलिक्स, वीआर रघुनाथ, अर्जुन हलप्पा, पूर्व ट्रैक ऐंड फील्ड ऐथलीट अश्विनी नचप्पा, डेविस कप खिलाड़ी प्रह्लाद श्रीनाथ आदि शामिल हैं।
46 साल के लिएंडर पेस जब यह पोस्टर देख रहे थे, तब वह इमोशनल हो गए। पूर्व ओलिंपिक मेडलिस्ट पेस ने ‘राजधानी एक्सप्रेस’ फिल्म में भी काम किया है।
दिग्गज लिएंडर पेस ने जो टीशर्ट पहन रखी थी उसके पीछे लिखा था कि कब और कहां उन्होंने मेडल जीता। इस मौके पर पूर्व तैराक रेश्मा और निशा मिलेट, पूर्व एथलीट प्रमिला अयप्पा और रीत अब्राहम भी मौजूद रहे।
दर्शकों से पूर्व खिलाड़ियों का खड़े होकर अभिवादन करने का आग्रह करते हुए पेस ने कहा, ‘आप सभी ने मुझे सिखाया कि कैसे खेलों के प्रति जज्बे, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से हमें सफलता हासिल करने में मदद मिलती है।’ इसके बाद वह भावुक भी हो गए।