ब्रेकिंग:

दहेज की मांग को लेकर महिला को किया प्रताड़ित

औरैया। थाना सहायल क्षेत्र की ग्राम अमानपुर निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने जनपद इटावा थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम नगला सुखलाल भोली निवासी अपने ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने तथा गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम अमानपुर निवासी दीक्षा उर्फ संध्या पुत्री सुरेंद्र सिंह ने थाना सहायल में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी जनपद इटावा थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम नगला सुखलाल भोली निवासी आत्मा राम के पुत्र दीपू लाल उर्फ दीपचंद्र के साथ गत 14 अप्रैल 2017 को हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली जन उससे अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर वह लोग उसे आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसी के चलते ससुराली जनों ने उसे गत 17 फरवरी 2020 को सुबह करीब 9 बजे गाली गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने आरोपित पति के अलावा जगदीश पुत्र आत्माराम , विनीता पत्नी जगदीश , नारायणी देवी पत्नी आत्माराम व आत्माराम पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल निवासीगण उपरोक्त के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
Loading...

Check Also

रेलवे सुरक्षा बल ने खतरनाक रेलवे ट्रैक स्टंट के लिए यूट्यूबर को गिरफ्तार किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेलवे सुरक्षा बल ने लापरवाही भरे व्यवहार पर एक बड़ी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com