ब्रेकिंग:

तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी

हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार से तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे । कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, वह दिल्ली से एक विशेष उड़ान से रवाना होंगे और आज शाम 16:50 बजे यहां के पास शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। श्री गांधी बाद में 17:10 बजे हेलिकॉप्टर से वारंगल के लिए रवाना होंगे।

श्री गांधी 17:45 बजे वारंगल के गेब्रियल स्कूल पहुंचेंगे और वारंगल आर्ट्स कॉलेज मैदान में आयोजित किसान बैठक में हिस्सा लेंगे। वह 20:00 बजे वारंगल से रवाना होंगे और सड़क मार्ग से हैदराबाद पहुंचेंगे। वायनाड सांसद दूसरे दिन शनिवार को अपराह्न 12:40 बजे संजीवैया पार्क जाएंगे और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष संजीवैया को श्रद्धांजलि देंगे।

बाद में वह गांधी भवन जाएंगे और 13:45 बजे से 14:45 बजे तक पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। श्री गांधी कल 14:50 से 15:50 बजे तक सदस्यता अभियान समन्वय समिति के सदस्यों के साथ एक फोटो सत्र में भाग लेंगे। वह शाम 17:40 बजे शमशाबाद हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com