मुंबई। बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 209.34 अंकों की तेजी के साथ 58198.64 अंकों पर खुला। खास कर बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में लिवाली का अच्छा समर्थन दिख रहा था। नेशनल स्टॉक एक्चचेंज(एनएसई) का निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 17405.70 अंक से दिन की शुरूआत की। हरे निशान पर खुले बाजार का लाभ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी देखा गया। बीएसई का मिडकैप मात्र 0.70 प्रतिशत उठकर 23828.42 अंक पर और स्मॉलकैप 0.83 प्रतिशत बढ़कर 27997.80 अंक पर खुला।
बीएसई के तीस शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में 25 कंपनियों ने लाभ और पांच कंपनियों ने घाटे के साथ आज के बाजार की शुरूआत की। बीएसई में लाभ पर चल रही कंपनियां डॉ रेड्डी लैब्स-2.13, इंडसइंड बैंक-1.35, बजाज फाइनेंस-1.22, सन फार्मा- 1.20, एसबीआई-1.07 प्रतिशत की तेजी दिखी। जबकि इन कंपनियों भारती एयरटेल- 1.38, एशियन पेंट्स-0.34, मारुति सुजुकी-0.17, आईटीसी-0.18, इंफोसिस-0.15 प्रतिशत की शुरूआत घाटे के साथ रही।
एनएसई में सबसे अधिक बढ़त बनाने वाली कंपनियां डॉ रेड्डी लैब्स-2.20, हिंडल्को-1.57, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस-1.21, डेविस लैब्स-1.27 और इंडसइंड बैंक-1.30 प्रतिशत पर करोबार कर रहे हैं। वहीं इसमें घाटे के साथ लाल निशान पर कोल इंडिया-1.72, भारतीय एयरटेल 1.38, ब्रिटानिया-1.06 प्रतिशत, बीपीसीएल-0.86 प्रतिशत और एशियन पेंट्स-0.38 प्रतिशत पर थे।