इस्तांबुल: तुर्की के युवा सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर ‘भड़काऊ’ पोस्ट कर रहे हैं। इसके चलते अब तक यहां 410 लोगों को जेल में डाला जा चुका है। एक ओर जहां दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, वहीं तुर्की सरकार के सामने एक और चिंता आकर खड़ी हो गई है। दरअसल, यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा चल रहा है जिससे वहां से समाज में गुस्सा बढ़ रहा है।
‘अशांति फैलाने का आरोप’
तुर्की के इंटीरियर मिनिस्टर सुलेमान सोलू ने जानकारी दी है कि अब तक करीब 2000 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की गई है। इन अकाउंट्स पर कोरोना वायरस की महामारी को लेकर ‘भड़काऊ’ पोस्ट किए जा रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए अशांति फैलाने का आरोप लगाया गया है और 410 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
अब स्पेन में करोना वायरस का हाहाकार, 24 घंटे में 738 लोगों की मौत
बुजुर्गों का मजाक उड़ाने वाले पोस्ट
सुलेमान ने बताया है कि इनमें से ज्यादातर अकाउंट मिलिटेंट ग्रुप्स से जुड़े हुए हैं। हालांकि, उन्होंने उनकी पहचान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। जानकारी के मुताबिक ज्यादातर पोस्ट्स युवाओं ने बुजुर्गों का मजाक उड़ाते हुए किए थे। इससे लोगों में नाराजगी फैलने लगी। गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का शिकार ज्यादातर बुजुर्ग बन रहे हैं। तुर्की में अब तक 1892 लोग कोरोना वायरस का शिकार बन चुके हैं जबकि 44 लोगों की मौत हो चुकी है।