ब्रेकिंग:

तुर्की की प्रथम महिला के साथ आमिर खान की तस्वीर हुई वायरल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान वैसे तो साल में एक ही मूवी करते हैं लेकिन वह मूवी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देती है। अपनी इसी खासियत के लिए पहचाने जाने वाले आमिर खान एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि वह अपनी किसी आगामी फिल्म या फिर किसी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। यही नहीं उनकी इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की में हैं और इस दौरान उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की है। उन्होंने राष्ट्रपति भवन हुबेर मैंशन में हुई मुलाकात के बाद इस तस्वीर को तुर्की की प्रथम महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसके बाद अब आमिर खान इस मुलाकात को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति ने भारत के खिलाफ बयान दिया था और इस मामले में तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देने का भी ऐलान किया था। ऐसे में आमिर खान और तुर्की की प्रथम महिला की मुलाकात के चलते भारत के सोशल मीडिया यूजर्स उनके खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस दौरान सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के तीनों खान की भी एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल मामला ये है कि साल 2018 में जब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर आए थे, तो बॉलीवुड के लगभग सभी कलाकारों ने उनसे मुलाकात की थी लेकिन बॉलीवुड के तीनों खानों ने इस मुलाकात का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।

लोगों का मानना है कि इजरायल कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भारत का साथ दे चुका है लेकिन ऐसे में तीनों खानों ने उस देश के पीएम से मिलने से मना कर दिया। लेकिन अब जो भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है, उसके साथ आमिर खान तस्वीरें खिंचवा रहे हैं और उस देश की प्रथम महिला के मेहमना बनकर आमिर खान खुश हैं।

Loading...

Check Also

‘इश्क़ जबरिया’ की अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने किया खुलासा, लोग हमेशा करते हैं उनकी साड़ियों की तारीफ !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : साड़ी केवल एक वेशभूषा नहीं है, यह परंपरा, खूबसूरती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com