ब्रेकिंग:

तीसरे वनडे में 265 पर सिमटी टीम इंडिया की पारी, श्रेयस अय्यर-ऋषभ पंत ने दिखाया दम

अहमदाबाद। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां निर्धारित 50 ओवरों में 265 रन बनाये।

भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 80 रन बनाये जबकि ऋषभ पंत ने 56 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जैसन होल्डर ने चार जबकि अल्जारी जोसेफ और हेडन वाल्श ने दो – दो विकेट लिये। भारत तीन मैचों की श्रृंखला में पहले ही 2-0 से आगे है।

कोरोना वायरस से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 80 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत  ने भी अर्धशतक जमाया।

सीरीज तो टीम इंडिया के नाम पहले ही हो चुकी है, लेकिन आखिरी मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरी भारतीय टीम ने कुछ बदलाव किए। कोरोना संक्रमण के कारण पहले दो मैचों से बाहर रहे शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई। वहीं केएल राहुल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया और इनकी जगह कुलदीप यादव और दीपक चाहर को एंट्री मिली।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com