नीरजा चौहान, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में बालक वर्ग की ओवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाने के साथ ही 11 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रांज मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन दोनों होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। चैम्पियनशिप का आयोजन चौक स्टेडियम, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. चौक कैम्पस के छात्र-छात्रायें फहमीना आफरीन, शुभि वर्मा, दिव्यांशी कुमार, नविता भारती, आफरीन खान, अब्दुल मलिक खान, हमजा सिद्दीकी, फातिमा सिद्दीकी, अर्जुन सिंह, सैयद वजीह हैदर एवं वान्या रस्तोगी ने गोल्ड मेडल अर्जित किया है जबकि हर्षिता यादव, दक्षीजा सिंह, विदित गुप्ता एवं रिदम ने सिल्वर मेडल एवं सुचय ने कांस्य पदक जीता है। चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते सर्वाधिक पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।
ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 11 गोल्ड मेडल
Loading...