ब्रेकिंग:

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 1.56 लाख के पार, 2236 लोगों की मौत, रिकवरी दर 68 फीसदी से ज्यादा

अशाेेेक यादव, लखनऊ। तमिलनाडु में कोरोना वायरस  का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और 4549 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद गुरुवार,16 जुलाई को संक्रमितों की संख्या 1.56 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ लोगों की दर बढ़कर 68 फीसदी से अधिक हो चुकी है।

राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 68.69 फीसदी पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर महज 1.42 प्रतिशत है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 156369 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 69 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2236 हो गई है।

इस दौरान 5106 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 107416 हो गई है। राज्य में फिलहाल 46714 सक्रिय मामले हैं, जबकि बुधवार (15 जुलाई) को यह 47340 मामले थे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com