अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार ने रविवार देर रात 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। यह सूबे के सीएम ने लगातार चौथे दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें महाराजगंज, गोंडा, बरेली, श्रावस्ती, जौनपुर समेत सात जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले गए हैं। रोहित सिंह सजवान को अब बरेली का एसएसपी बनाया गया है।
इसके अलावा प्रदीप गुप्ता को एसपी महाराजगंज, अरविंद कुमार मौर्या को एसपी श्रावस्ती, अनूप कुमार सिंह को सेनानायक पीएसी-मुरादाबाद, अशोक कुमार तृतीय को एसपी ईओडब्लू, घुले सुशील चंद्रभान को एसपी मऊ बनाया गया है।
उधर मनोज कुमार सोनकर को एसपी कासगंज, कुंवर अनुपम सिंह को एसपी सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है।
एसपी गोंडा राजकरन नय्यर अब पुलिस अधीक्षक जौनपुर हैं।
एसएसपी बरेली रहे शैलेष कुमार पांडेय अब पुलिस अधीक्षक गोंडा हैं।
अशोक कुमार लखनऊ के एसपी EOW में तैनात किए गए।
घुले सुशील चंद्रभान एसपी मऊ है।
मनोज कुमार सोनकर एसपी कासगंज है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख के पार, अब तक 79,722 मौतें
तीन दिन पहले ही योगी सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था।
आठ जिलों के पुलिस कप्तान को बदल दिया गया था।
इसमें रायबरेली, हरदोई, कानपुर देहात, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थ नगर, खीरी और कुशीनगर शामिल थे।
जिसक बाद शनिवार को भी 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थेे। योगी सरकार ने 2 आईपीएस अफसरों को निलंबित कर दिया था। 8 सितंबर को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित के बाद 9 सितंबर को महोबा के एसपी मणिलाल पाटीदार को भी सस्पेंड कर दिया गया था।
इसी कड़ी में योगी सरकार ने शनिवार देर रात बांदा और कौशांबी के डीएम को हटाकर इन पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दी।
आईएएस राजेश पांडे का डीएम मऊ के पद पर तबादला निरस्त करते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया।
अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाए गए हैं।
शुक्रवार को मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडे का तबादला निरस्त कर उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है।