अशोक यादव, लखनऊ। कोविड-19 के संक्रमण के चलते सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन के दौरान लखनऊ की मस्जिदों से तबलीगी जमात में रुके विदेशी मिलने के बाद लखनऊ के उलमा ने मस्जिदों के इमामों व लोगों से अपील की है।
जो भी तबलीगी जमात से लौटा हो वह खुद से सामने आकर अपनी जांच कराएं। साथ ही किसी भी मस्जिद में जमात रुकी हो तो वह बिना डरे इसकी सूचना प्रशासन को दें।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा जमात से लौटे लोग अपनी जांच कराएं। वह दूसरों के लिए खतरा न बनें।
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि दिल्ली मरकज की जमात में लखनऊ से अगर कोई शामिल हुआ है तो वह खुद निकल कर बाहर आए और प्रशासन से अपनी जांच करवाएं और दूसरों के लिए खतरा न बनें।
इसके अलावा कोई भी कहीं भी किसी तब्लीगी जमात में शामिल होकर आया है तो वह भी अपनी जांच कराएं। सरकार जब तक स्थितियां सामान्य होने की घोषणा न करें, वह अपने घरों पर ही रहें। क्यों कि इस्लाम मे इंसान को बहुत ज्यादा अहमियत दी गयी है।
कारी मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि लोगों सरकार की अपील मानना चाहिए। जब मस्जिदों में जमात नहीं हो रही तो इस तरह के आयोजनों से भी बचें।