ब्रेकिंग:

डोनाल्ड ट्रंप व पत्नी मेलानिया को नहीं पहनायी जाएगी माला, न लगेगा तिलक: ट्रम्प का भारत दौरा

लखनऊ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के भारत दौरे से पहले तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । भारत दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप भी कम उत्साहित नहीं हैं। ऐसे में आगरा दौरे के दौरान ट्रंप और उनकी मेलानिया को न तो तिलक लगाया जाएगा और न ही कोई उनके पैर छुएगा। सुरक्षा को देखते हुए ये निर्देश दिए गए हैं। इसकी सूची जारी कर दी गई है कि स्वागत कौन-कौन करेगा।

खेरिया एयरपोर्ट पर ट्रंप और मेलानिया के आने के बाद उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भारत में अमेरिका के राजदूत करेंगे। आगरा के महापौर नवीन जैन उन्हें शहर की प्रतीकात्मक चाबी भेंट कर उनका स्वागत करेंगे।

वहीं सुरक्षा ड्यूटी में पुलिसकर्मियों, अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मेहमानों को न बुके भेंट किए जाएंगे, न ही फूल। इतना ही नहीं स्वागत के दौरान ट्रंप को माला पहनाने की भी इजाजत नहीं है।

फोटो लेने पर पुलिसवाले होंगे निलंबित

पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ट्रंप और मेलानिया का मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश न करें। अगर कोई पुलिसवाला ऐसा करता है तो उसे सस्पेंड कर दिया जायेगा। इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा बाद में इसकी विभागीय जांच भी की जाएगी।

ट्रंप और मेलानिया के ताज के लिए रवाना होने पर उनके जहाज के नजदीक भी सिर्फ वे ही अफसर जा सकेंगे जिनको जहाज की सुरक्षा में लगाया गया है। अन्य को ट्रंप और मेलानिया के नजदीक जाने की इजाजत नहीं है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com