राहुल यादव, लखनऊ ।बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास ने कौमी यकजहती के अलम, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष, ख्यातिलब्ध धर्मगुरु, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ कल्बे सादिक के इन्तेकाल बेहद दुखद है। उन्होंने डॉ0 कल्बे सादिक साहेब के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी है। उन्होंने डॉ0 कल्बे के इन्तेकाल से लखनऊ की मिली जुली रवायत के एक अध्याय की समाप्ति बताया । विराज दास गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हमेशा भाईचारे को मजबूत करने पर बल दिया। इसके साथ साथ गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए शैक्षिक इदारा भी खोला था और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उनके निधन से लखनऊ में दीनी तालीम और सामाजिक सौहार्द का एक बड़ा चितेरा खो दिया ।
डॉ कल्बे सादिक के निधन से लखनऊ में दीनी तालीम और सामाजिक सौहार्द का एक बड़ा चितेरा खो दिया : विराज
Loading...