ब्रेकिंग:

डीएलएड प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 15 से, मेरिट से होगा चयन

लखनऊ। शासन ने डीएलडी (बीटीसी) 2022 प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित समय-सारिणी गुरुवार को जारी कर दी। इसके अनुसार आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होकर छह जुलाई तक चलेगी। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। पहली सितंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन से संबंधित विज्ञापन सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा 10 जून 2022 को जारी किया जाएगा। इसके अनुसार 15 जून से आनलाइन आवेदन एवं आवेदन शुल्क जमा होंगे। आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि छह जुलाई होगी, जबकि आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि सात जुलाई होगी। आनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट लेने की अंतिम तिथि नौ जुलाई होगी।

19 जुलाई से एक अगस्त तक काउंसिलिंग

अभ्यर्थियों के वर्गवार-श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने और अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए विकल्प के क्रम में एनआईसी लखनऊ द्वारा संस्थान आवंटित करने के लिए काउंसिलिंग का प्रथम चरण 19 जुलाई से पहली अगस्त 2022 तक चलेगा।

काउंसिलिंग के प्रथम चरण के तहत आवंटित संस्थान में अभ्यर्थियों द्वारा अभिलेखीय जांच एवं प्रवेश की कार्यवाही करने और प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना संबंधित संस्थान द्वारा वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि छह अगस्त 2022 होगी। रिक्त सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित करने के लिए काउंसिलिंग का दूसरा चरण 16 अगस्त से 23 अगस्त तक होगा।

दूसरे चरण में आवंटित संस्थान में अभ्यर्थियों द्वारा अभिलेखीय जांच एवं प्रवेश की कार्यवाही और प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया 27 अगस्त 2022 तक पूरी होगी। आनलाइन आवेदन में दिए गए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत के योग के आधार पर गुणांक का आगणन करते हुए अवरोही क्रम में मेरिट सूची बनाई जाएगी। मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की एनआईसी लखनऊ द्वारा स्टेट रैंक निर्धारित की जाएगी, जो चयन का आधार होगी।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com