अशाेक यादव, लखनऊ। शुक्रवार को मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। लखनऊ के कानपुर रोड स्थित सप्लाई कॉरपोरेशन में उन्हें तमाम खामियां मिलीं। वहां बिना किसी सूचना के अफसर भी विभागों से नदारद मिले।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कुछ दिन पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी अस्पतालों में दवाओं की खेप पहुंचाई जाए।
इसी क्रम में वो शुक्रवार को अचानक ही मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में छापा मारने पहुंचे। जहां उन्हें अपनी जांच में कई विभागों में काफी कमियां देखने को मिली हैं।