कर्नाटक। ठेकेदार संतोष पाटिल सुसाइड केस में आरोपी कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ इस्तीफे को लेकर सियासी बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है।
बता दें केएस ईश्वरप्पा पर आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले संतोष पाटिल के मामले में कांग्रेस की तरफ से बर्खास्त की मांग को लेकर अब जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिसके विरोध में आज दोपहर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास तक मार्च के दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्दारमैया समेत कई अन्य नेताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया है।