ब्रेकिंग:

ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

लखनऊ। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिये विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं । अतिरिक्त कोचों की फीडिंग भी कर दी गयी है ।

इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जायेगा । अतिरिक्त कोच इन गाड़ियों में लगाया गया है –

  • 15009 गोरखपुर – मैलानी एक्सप्रेस में 11 मार्च , 2020 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।
  • 15010 मैलानी – गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 मार्च , 2020 को मैलानी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।
  • 15008 लखनऊ जं . – वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में 12 मार्च , 2020 को लखनऊ जं से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।
  • 15007 वाराणसी सिटी – लखनऊ जं एक्सप्रेस में 13 मार्च , 2020 को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।
  • 22531 छपरा – मथुरा जं0 एक्सप्रेस में 13 मार्च , 2020 को छपरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।
  • 22532 मथुरा जं0 – छपरा एक्सप्रेस में 13 मार्च , 2020 को मथुरा जं . से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।
  • 15005 गोरखपुर – देहरादून एक्सप्रेस में 13 मार्च , 2020 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।
  • 15002 देहरादून – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 14 मार्च , 2020 को मुजफ्फरपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।
Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com