ब्रेकिंग:

ट्रेंट बोल्ट और सोफी डिवाइन को चुना गया ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर ऑफ द ईयर’, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की पुरुष राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ट्रेंट बोल्ट और महिला राष्ट्रीय टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट पुरस्कारों में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का पुरस्कार जीता। ये पुरस्कार तीन दिन तक आनलाइन समारोह में दिए जाएंगे। पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए बोल्ट को यह पुरस्कार दिया गया।

न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। बोल्ट ने अपनी टीम के फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका निभाते हुए टूर्नामेंट में 13 विकेट चटकाए थे। बोल्ट ने इन पुरस्कारों की दौड़ में साथी तेज गेंदबाज टिम साउथी, डेवोन कॉनवे और ईश सोढ़ी को पछाड़ा। इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे बोल्ट ने कहा, ‘‘यह काफी मायने रखता है। टी20 ऐसा प्रारूप है जिसका मैं काफी लुत्फ उठाता हूं और बेहतर गेंदबाज बनने के लिए लगातार अपने खेल से सामंजस्य बैठाने का प्रयास करता हूं। यह पुरस्कार जीतना विशेष है।’’

दूसरी तरफ सोफी ने लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला टी20 खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। उन्होंने चार मैच में 29.50 की औसत से 118 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113.46 रहा। उनका शीर्ष स्कोर होव में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन रहा। सर्वश्रेष्ठ प्रशंसक लम्हा क्राइस्टचर्च टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टेस्ट के साथ संन्यास ले रहे रोस टेलर के अंतिम विकेट को चुना गया।

मेली केर और माइकल ब्रेसवेल को वेलिंगटन की ओर से शानदार प्रदर्शन के लिए अपने अपने वर्ग में ‘सुपर स्मैश प्लेयर आफ द ईयर’ चुना गया। बुधवार को पुरस्कारों के दूसरे दिन प्रथम श्रेणी और घरेलू बल्लेबाजी और गेंदबाजी कप के अलावा साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चुने जाएंगे। साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार भी दिया जाएगा। गुरुवार को पुरस्कारों के अंतिम दिन महिला और पुरुष वर्ग में साल के सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी, साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी, क्रिकेट के प्रति अभूतपूर्व सेवा के लिए बर्ट सुटक्लिफ पदक और शीर्ष खेल पुरस्कार सर रिचर्ड हेडली पदक दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com