सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ।समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण की अध्यक्षता में ट्रांसजेण्डर समुदाय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने हेतु कल पूर्वाह्न 11ः30 बजे से बापू भवन, द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में ‘ट्रांसजेण्डर कल्याण बोर्ड उ0प्र0’ की दूसरी बैठक आहूत की गई है।यह जानकारी निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने आज यहां देते हुए बताया कि बैठक में ट्रांस जेण्डर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती सहित समस्त सदस्य भाग लेगें। कुमार ने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले सभी लोगों से आवश्यक सूचना सहित उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
ट्रांसजेण्डर कल्याण बोर्ड उ0प्र0 की बैठक आज
Loading...