अपने सात साल पूरे होने के मौके पर टेलीग्राम एक नया अपडेट लेकर आया है। मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम अपने सभी यूजर्स के लिए वीडियो कॉल फीचर लेकर आया है। 16 अगस्त को टेलीग्राम के सभी यूजर्स को इस बार में मैसेज रिसीव हुआ।
टेलीग्राम अब दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरह वीडियो कॉल फीचर लेकर आ गया है। इसके तहत आप अपने कॉन्टेक्ट पर टैप करके चुन सकते हैं कि आप उनसे वीडियो कॉल करना चाहते हैं या नहीं इसके अलावा आप ये भी चुन सकते हैं कि आप कॉल की शुरुआत में ही अपना वीडियो कॉल चालू रखना चाहते हैं या नहीं ।आप विकल्पों में जाकर उसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
टेलीग्राम ने यह भी बताया कि ऐप चल रही कॉल को बाधित किए बिना यूजर्स को अन्य संदेशों की जांच और जवाब देने में मदद करने के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का समर्थन करेगा। दूसरी ओर किसी के साथ संवाद करते समय आप अन्य ऐप्स और मल्टीटास्क पर भी सूचनाएं देख सकते हैं।
इन कॉल को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ संरक्षित किया जाएगा क्योंकि संस्थापक पावेल डुरोव का कहना है कि उन्होंने हमेशा अपने यूजर्स को सुरक्षा प्रदान कराने पर ध्यान केंद्रित किया है।
टेलीग्राम ने वादा किया है कि आने वाले महीनों में वो ग्रुप वीडियो कॉल का फीचर भी लेकर आएगा, इसी के साथ टेलीग्राम ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाज़ार में भी आ जाएगा जिसकी मांर कोरोना काल में काफी बढ़ गई है।
कई कंपनियों ने इस मसय के दौरान विभिन्न वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की ओर रुख किया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि मौजूदा ऐप ज़ूम, जियोमेट, गूगल मीट और अन्य के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए टेलीग्राम क्या नई सुविधाएँ लाएगा।