भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला गया। विराट ब्रिगेड ने पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से शिकस्त दे दी। वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारत ने टी-20 सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की है और 1-0 से बढ़त बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। युजवेंद्र चहल ने उन्हें हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया। चहल ने इसके बाद स्टीव स्मिथ को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया। स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हुए।
टी. नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिराया। मैक्सवेल 2 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल के बाद डी शॉर्ट 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मैथ्यू वेड 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मोइजेज हेनरिक्स 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 161 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 44 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मोइजेस हेनरिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क को 2 विकेट, एडम जाम्पा और मिशेल स्वेप्सन को 1-1 विकेट मिले।
हार्दिक पंड्या 16 रन बनाकर मोइजेस हेनरिक्स की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए।
ओपनर लोकेश राहुल 51 रन बनाकर पविलियन लौटे। उन्हें हेनरिक्स ने सीन एबॉट के हाथों कैच कराया। राहुल ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया।