ब्रेकिंग:

टी-20 में भारत का जीत से आगाज, ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला गया। विराट ब्रिगेड ने पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से शिकस्त दे दी। वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारत ने टी-20 सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की है और 1-0 से बढ़त बनाई है। 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। युजवेंद्र चहल ने उन्हें हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया। चहल ने इसके बाद स्टीव स्मिथ को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया। स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हुए। 

टी. नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिराया। मैक्सवेल 2 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल के बाद डी शॉर्ट 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मैथ्यू वेड 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मोइजेज हेनरिक्स 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 161 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 44 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मोइजेस हेनरिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क को 2 विकेट, एडम जाम्पा और मिशेल स्वेप्सन को 1-1 विकेट मिले।

हार्दिक पंड्या 16 रन बनाकर मोइजेस हेनरिक्स की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए।

ओपनर लोकेश राहुल 51 रन बनाकर पविलियन लौटे। उन्हें हेनरिक्स ने सीन एबॉट के हाथों कैच कराया। राहुल ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गब्बर को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। धवन 1 रन बनाकर आउट हुए। 

संजू सैमसन 23 रन बनाकर आउट हुए। मोइजेस हेनरिक्स ने उन्हें मिशेल स्वेप्सन के हाथों कैच आउट कराया। एडम जाम्पा ने भारत को चौथा झटका दिया. जाम्पा की गेंद पर मनीष पांडे 2 रन बनाकर जोस हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए। लोकेश राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली को मिशेल स्वेप्सन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का यह पहला मुकाबला है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गयी थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com