सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इन्दौर : ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली 26 वर्षीय टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने घर पर मृत पाई गई हैं. पुलिस की तरफ से संदेह जताया गया है कि अभिनेत्री ने आत्महत्या की है. उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. गौरतलब है कि वैशाली टक्कर अपने पिता और भाई के साथ इंदौर में रहती थीं. वैशाली टक्कर ने 2015 में शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. उन्हें हाल ही में ‘रक्षाबंधन’ फिल्म में देखा गया था जिसमें उन्होंने बिग बॉस फेम निशांत मलकानी के साथ अभिनय किया था.
वैशाली टक्कर मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली थी. टीवी धारावाहिकों में अभिनय के साथ-साथ वह रियलिटी शो बिग बॉस में भी प्रतिभागी रह चुकी थी. वो पिछले एक साल से इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साई बाग कॉलोनी में रहती थी. वैशाली टक्कर के पिता का अपना व्यवसाय था और उनके छोटे भाई भी व्यवसाय से ही जुड़े हैं. रविवार सुबह जब वैशाली टक्कर अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो उसके पिता उसके कमरे में गए जहां उसे फंदे से लटका पाया गया.